स्वारघाट कोरोंटाईन कैम्प में रह रहे घुमारवीं तहसील के 1 युवक हंसराज की आई जी एम सी शिमला में मौत हो गई। प्रशासन के अनुसार युवक को मिर्गी के दौरे पड़ते थे तथा रविवार देर रात भी युवक की तबीयत खराब होने पर उसे क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया था लेकिन उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने युवक को आई जी एम सी रैफर कर दिया था जहां पर युवक की मौत हो गई।बताया जा रहा कि यह युवक मध्य प्रदेश से आया था।
मृतक युवक के शव से सैम्पल लिए गए हैं रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। सूत्रों के अनुसार यदि युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसका दाह संस्कार शिमला में ही किया जाएगा और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही युवक के शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।फिलहाल प्रथम दृष्टि में चिकित्सकों द्वारा युवक की मौत का कारण दौरे पड़ना ही बताया जा रहा है।