शिमला 14 अक्तूबर । डिग्री कॉलेज चायल कोटी में केंद्रीय छात्र संघ (सीएसए) कार्यकारिणी के मनोनीत सदस्यों को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें कॉलेज की प्राचार्य ने साक्षी शर्मा बीए तृतीय वर्ष को अध्यक्ष, अमन ठाकुर बीकॉम तृतीय वर्ष को उपाध्यक्ष, रुचिका बीए द्वितीय वर्ष को सचिव और महक बीकॉम प्रथम वर्ष को सह सचिव रूप में शपथ दिलाई गई ।
इन सदस्यों के अतिरिक्त कार्यकारिणी के अन्य मनोनीत सदस्यों के रूप में शपथ ग्रहण दिलाई गई जिनमें अंशुल शर्मा शैक्षणिक सदस्य, दीक्षा शैक्षणिक सदस्य, आंचल शर्मा और अमन ठाकुर को नस सदस्य, निखिल ठाकुर और आयुष ठाकुर खेल सदस्य, हार्दिक शर्मा और मनोज को संस्कृत सदस्य, अंकुश ठाकुर को विषय समिति सदस्य और अदिति ऑडिटर के रूप में शपथ दिलाई ।
कॉलेज प्राचार्य ने मनोनीत नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सदस्यों से महाविद्यालय के प्रति कार्यकारिणी के कर्तव्यों व अधिकारों का विस्तार पूर्वक जानकारी दी । इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समां बांधा ।









