शिमला 22 जून । जुन्गा क्षेत्र में उत्पादित होने वाला टमाटर ने प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी सोलन के अलावा अन्य राज्य जैसे पानीपत, चंडीगढ़ और दिल्ली सब्जी मंडी में दस्तक दे दी है । लाल सोना के दाम में भारी उछाल आने से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई हैे । बता दें कि सोलन की तर्ज पर जुन्गा क्षेत्र की नौ पंचायतों में टमाटर, शिमला मिर्च, मटर, गोभी और फ्रांसबीन की खेती की जाती है । इन पंचायतों में उत्पादित सब्जियों को सोलन व देश की अन्य मंडियों में भेजा जाता है । गौर रहे कि प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी सोलन में शनिवार को हिमसोना की करेट आठ सौ रूपये और हाईब्रिड केवल 200 से 600 सौ रूपये करेट बिकी । जिससे किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं ।
प्रगतिशील किसान प्रीतम ठाकुर का कहना है यदि टमाटर के दाम ऐसे ही टिके रहे तो किसानों की पौ बारह हो जाएगी । मंडियों में जैसे जैसे टमाटर की भारी आवक बढ़ेगी अथवा अन्य राज्यों का टमाटर आने से आने वाले दिनों में टमाटर के भाव में गिरावट आ सकती है आढ़तियों का ऐसा मानना है ।
गौरतलब है कि सोलन की तर्ज पर जुन्गा़ क्षेत्र में टमाटर की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है । टमाटर व शिमला मिर्च किसानों की मुख्य आय का साधन बन चुका है । आढ़ती विनोद शर्मा और ट्राॅस्पोर्टर प्रदीप ब्रागटा का कहना है कि इस वर्ष शुरूआती दौर में टमाटर तीन सौ रूपये प्रति क्रेट बिक रहा था और अब टमाटर में एकदम से उछाल आ गया है जिससे किसानों को काफी लाभ मिल रहा है । किसानों का कहना है कि इस वर्ष लसुहन के अच्छे दाम मिलने से किसान आर्थिक रूप से बहुत मजबूत हुए हैं ।
टमाटर के दाम में उछाल आने से किसानों के चेहरे पर आई रौनक

Leave a comment
Leave a comment