शिमला, समरहिल में आगज़नी से टॉप फ्लोर जलकर राख हो गया। आग न्यू खूलर हाउस में सुबह 4 बजे लगी। 3 मंजिला मकान में लगी आग पर अग्निशमन विभाग ने काबू पाया। आग एटिक में लगी थी जिसमें 2 बैडरूम , फर्नीचर बिस्तर इत्यादि जलकर राख हो गये।
टॉप फ्लोर लकड़ी का बना हुआ था इसलिए आग ज्यादा भड़की। अनुमान के मुताबिक 12 से 15 लाख तक का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है।