13 सितम्बर 2024, हिमाचल प्रदेश
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज मंडी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे स्थानीय जनता पर सरकार की बलपूर्वक कार्यवाई जिसमें कई हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के चोटिल होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे कांग्रेस के तानाशाही रवैये को लगातार जारी रहना बताया है।
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ कांग्रेस पार्टी तानाशाही मानसिकता से बाहर नहीं आ पा रही है और संजौली के बाद मंडी में भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर बलपूर्वक कार्यवाई अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस सरकार द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर लाठीचार्ज, वाटरकैनन का प्रयोग, प्रदर्शनकारियों को जेल भेजना आम बात है। यह कांग्रेस सरकार द्वारा शासन-प्रशासन का जनभावना के ख़िलाफ़ दुरूपयोग दिखाता है। संजौली में जनआक्रोश व व्यापारियों के व्यापक रोष के बाद भी कांग्रेस सरकार की आँखें नहीं खुलीं। स्वस्थ लोकतंत्र में आख़िर जनता को विरोध करने से क्यों रोका जा रहा है। आख़िर हिंदूवादी संगठनों ने आख़िर ऐसा क्या गुनाह कर दिया कि बल प्रयोग करने जरूरत पड़ रही है। क्या कांग्रेस राज में अब हिंदू समाज अपनी माँगों को लेकर विरोध प्रदर्शन भी नहीं कर सकता? आज एक बार फिर कांग्रेस की सनातन विरोधी मानसिकता जगज़ाहिर हुई है”
आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ हिमाचल में आए दिन इस तरह की घटनाएँ और इससे उपजे हालात चिंता का विषय हैं।
मंडी और संजौली प्रकरण में बनी नई परिस्थियों की गहराई में जाने की आवश्यकता है, और इसके क्या कारण रहे इसका भी फ़ैक्ट चेक होना बहुत ज़रूरी है। कांग्रेस सरकार डरा-धमका कर जनभावना को अपने अहंकार तले कुचलना चाहती है। डेमोग्राफ़ी को लेकर स्थानीय लोगों में जो भारी रोष है, उनकी चिंताओं को गंभीरता से सुना जाना चाहिए। हिमाचल एक शांत प्रदेश है और ऐसे में इस तरह के टकराव की स्थिति किसी के लिये भी सहज नहीं है। पूर्व में भी इस तरह की छिटपुट घटनाओं के कारण टकराव की स्थिति बनी थी और ये भविष्य में ना हो कांग्रेस सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए। हिमाचल एक शांत प्रदेश है और इसकी शांति को बनाए रखने की ज़िम्मेदारी प्रदेश सरकार की है”