मंडी, हिमाचल प्रदेश
मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत अभिलाषी विश्वविद्यालय, चैलचौक में मंडी जिले के पांच छात्रों को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिला है। इस योजना का उद्देश्य अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों को संपूर्ण शिक्षा सहायता प्रदान करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
इस योजना के तहत चयनित छात्रों को ट्यूशन फीस, आवास, भोजन और अध्ययन सामग्री पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। उपायुक्त मंडी द्वारा अभिलाषी शिक्षण समूह के चेयरमैन को आबंटन पत्र जारी किया गया, जिसके तहत निम्नलिखित छात्र नामांकित हुए हैं जिसमें निशांत ठाकुर – बी.टेक (कंप्यूटर इंजीनियरिंग),पियूष – बीबीए,युवराज – बीसीए,कुंवर सिंह – बीसीए और सुदेश कुमार – बीए-बीएड को अवसर मिला है।
इसके अतिरिक्त, करण पहले से ही इस योजना के तहत बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में अध्ययनरत हैं।
अभिलाषी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर. के. अभिलाषी और सचिव नरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर इस योजना को विश्वविद्यालय में लागू करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। इसके बाद उपायुक्त मंडी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चयनित छात्रों के प्रवेश की पुष्टि करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना समाज के वंचित वर्गों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं नए अवसर प्रदान करने की दिशा में एक सशक्त पहल है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर अभिलाषी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. आर. के. अभिलाषी, प्रो चांसलर डॉ. एल. के. अभिलाषी,वाइस चांसलर प्रो. एच. के. चौधरी,रजिस्ट्रार डॉ. कपिल कपूर,जीनीयस एजुकेशन सोसाइटी की चेयरपर्सन डॉ. नर्वदा अभिलाषी, अभिलाषी एजुकेशन सोसाइटी की वाइस चेयरपर्सन डॉ. प्रोमिला अभिलाषी, सचिव नरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री और उपायुक्त मंडी का आभार व्यक्त किया और छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।