शिमला 18 जुलाई । गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ें भडेच पाठशाला के छात्रों ने अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए जूडो की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके ट्रॉफी अपने नाम की। बता दें कि बीेते दिनों जनेडघाट में संपन हुई छात्र वर्ग की अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता में भड़ेच स्कूल ने जुडो में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा । राजकीय उच्च विद्यालय भड़ेच के शारीरिक शिक्षक सुखदेव राणा ने बताया कि दीक्षित ने 35 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, अक्षत ने 30 किलोग्राम भार में रजत पदक जीता। इसी प्रकार 40 किलोग्राम भार वर्ग में सूर्याश ने स्वर्ण पदक और शिवम ने रजत पदक जीता। रविकांत ने 50 किलो हर वर्ग में रजत पदक और आकाश ने 54 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीतकर यह जूडो की ट्रॉफी भड़ेच स्कूल के नाम की। वही भडेच स्कूल की छात्राओं ने भी न्- 14 प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया और भाविका ने 23 किलोग्राम में कांस्य पदक, रितिका ने 27 किलोग्राम में कांस्य पदक, गुंजन ने 32 किलोग्राम में रजत पदक, संस्कृति ने 36 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक और आरती ने 40 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता। इन बच्चों ने अपने क्षेत्र अपने स्कूल और अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन किया। शारीरिक शिक्षक सुखदेव राणा ने इस सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान पूजा देवी , मुख्य अध्यापिका संगीता गुप्ता, वरिष्ठ शिक्षिका मुकेश भारद्वाज और अन्य सभी अध्यापकों को दिया है।