शिमला 04मार्च
हिमाचल में मुख्यमंत्री ने आम बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार में हिमाचल सरकार को पूंजीगत निवेश के लिए 600 करोड रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है।
केंद्र सरकार से राज्य को सुधारने का वित्तीय सहायता प्रदान हो रही है।12921 करोड़ रुपये के विकासात्मक परिव्यय प्रस्तावित हैं, जिसमें विकासात्मक करीब 9534 करोड़ रुपये के प्रस्तावित है। अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के लिए 2400 तथा जनजाति विकास कार्यक्रम के लिए 865 करोड़ रुपये प्रस्तावित है। विधायक प्राथमिकता योजना के तहत 150 करोड़ का प्रविधान किया है। यह सीमा बढ़ाई गई है।
विधायक क्षेत्र विकास निधि 1 करोड़ 80 लाख से 2 करोड़ की गई। विधायक ऐच्छिक निधि 1000000 रुपये से मिलकर 1200000 रुपये करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब मैं सत्ता में आया था तब विधायक प्रतिनिधि 500000 थी।इसी के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिना आय छूट के आयु सीमा 60 वर्ष कर दी है।