शिमला
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 व 11की लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा 08.02.2025 को होनी है। प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता शौनिक जी ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 9 के लिए कुल 459 व कक्षा 11 के लिए कुल 185 आवेदन आए है। दोनों परीक्षा का परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग जिला शिमला स्थापित किया गया है । दोनों परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं और जिन्हें निम्नलिखित वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते है ।
कक्षा 9 के लिए https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix
कक्षा 11 के लिए https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11
अधिक जानकारी के लिए 7008289709, 9459301554, 9817090909 पर संपर्क करें I