आईपीएस इलमा अफरोज को जल्द नियुक्त किया जाए एसपी बद्दी ।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को उपायुक्त के माध्यम से भेजा ज्ञापन।
प्रदेश के प्रमुख संस्थाएं लाडली फाउंडेशन , हेल्पिंग हैंड , हिमालय विकास सेवा संस्था एवं युवा शक्ति एनजीओ बिलासपुर ने संयुक्त रूप से उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में मांग की गई कि आईपीएस इलमा अफरोज को एसपी बद्दी जल्द नियुक्त किया जाए । उपायुक्त बिलासपुर के माध्यम से भेजे ज्ञापन में सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की गई कि आपके नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश सरकार बहुत शानदार जनहित में कार्य कर रही है। लेकिन जिस तरह से समाचार पत्रों के माध्यम से रोज देखने में आ रहा है कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ एवं अपराध को रोकने हेतु एसपी बद्दी आईपीएस इलमा अफरोज को जिस तरह से रातों-रात लंबी छुट्टी पर घर भेज दिया गया उससे हिमाचल प्रदेश में एक गलत संदेश जा रहा है। भारत की लाडली आईपीएस इलमा अफरोज बहुत ही कड़ी परिश्रमी जुझारू और कर्मठ आईपीएस अधिकारी है अगर ऐसे अधिकारी जो सही मायने से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और अपराध को रोकने हेतु सक्रिय कार्य कर रहे हैं अगर ऐसे अधिकारियों को लंबी छुट्टी और तबादला किया जाएगा तो कोई भी भविष्य में आईएएस या आईपीएस हो अपनी ड्यूटी सही ढंग से निर्वहन नहीं करेंगे।इसलिए आपसे सादर निवेदन है कि भारत की लाडली आईपीएस इल्मा अफरोज को जल्द से जल्द एसपी बद्दी जिला सोलन में नियुक्त किया जाए । ताकि हिमाचल की बेटियों के साथ-साथ भारत की बेटियों को भी हिमाचल प्रदेश सरकार का एक बेहतरीन संदेश जाए। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन की जिला महासचिव सुमन चढ़ा, हेल्पिंग हैंड की जिलाध्यक्ष नीलम शोध महासचिव प्रीति भाटिया, हिमालय विकास सेवा संस्था की उपाध्यक्ष चंपा देवी, युवा शक्ति एनजीओ बिलासपुर के जिला अध्यक्ष अनुराग भाटिया इत्यादि मौजूद रहे।