शिमला 30 अक्तूबर । कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र के तूफानी दौरे के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने वीरवार को जुन्गा तहसील की पीरन पंचायत के गांव धाली बागड़ा व देवठी और सतलाईं पंचायत के ठूंड और चिखर का दौरा करके लोगों की समस्याओं को सुना ।
धाली बागड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि भारी वर्षा व भूस्खलन से निजी भूमि में हुए नुकसान की भरपाई हेतू ं ंआपदा राहत के तहत सभी मनरेगा जॉबकार्ड धारकों को दो-दो लाख की राशि प्रदान की जाएगी जिससे जॉबकार्ड धारक भूमि को हुए नुकसान को सुधार कर सके ।
मंत्री ने बताया कि कसुंपटी निर्वाचन में 70 सड़कों के निर्माण के लिए एफआरए की स्वीकृति प्राप्त हो गई है जिनमें से तीन सड़के पीरन पंचायत की शिल्ली बेरधार, पीरन देवठी और खालटू ट्रहाई शामिल हैं । जबकि 100 से अधिक सड़कों की एफआरए स्वीकृति अगले वर्ष तक मिल जाएगी । उन्होने बताया कि पीरन पंचायत के खीलसेर, आंजी , शिल्ली के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत गिरि नदी से पानी लिफ्ट किया जाएगा जिसके लिए आगामी मार्च तक स्वीकृति मिल जाएगी । बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पीरन ंपंचायत के विकास के लिए 50 लाख से अधिक राशि व्यय की गई है ।
मंत्री ने पीरन पंचायत में एक भव्य सामुदायिक भवन बनाने के लिए 1.40 करोड़ की राशि देने की घोंषणा की । कहा कि यह भवन पीरन- शिल्ली मध्य सड़क के किनारे इस भवन को निर्मित किया जाए। उन्होने प्रायमरी स्कूल धाली को असुरक्षित घोषित करने के लिए मामला एसडीएम को प्रस्तुत करने के लिए स्थानीय स्कूल प्रशासन को आदेश आदेश दिए । उन्होने शिल्ली में महिला मंडल के लिए तीन लाख तथा स्कूली बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से दस हजार देने की घोषणा की ।
मंत्री ने देवठी में देव जुन्गा के मंदिर में बर्तन की खरीद के लिए 50 हजार रूपये और देवठी के लिए पानी लिफ्ट करते हेतू दो टैंक निर्मित करने के आदेश दिए जिस पर करीब 20 लाख की राशि व्यय की जाएगी ।
लोगों की मांग पर मंत्री ने पशुपालन विभाग के चिकित्सक को सप्ताह में तीन दिन ठूंड में बैठने के निर्देश दिए । इसके अतिरिक्त पजौली घाटी से ढाखड़ूकोटी तक पानी की पाईप बिछाने के आदेश दिए । इसके अतिरिक्त ठूंड नाला में चैकडेम व छोटा पुल निर्मित करने के लिए प्राक्कलन तैयार करने के जेएसवी को आदेश दिए । उन्होने चीखर और सतलाई में भी जनसमस्याओं को सुना ।
मनरेगा के जॉबकार्ड धारक को आपदा राहत में भूमि सुधार को मिलेगें दो-दो लाख -अनिरूद्ध सिंह
Leave a comment
Leave a comment









