नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा है कि नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया है। रामलाल ठाकुर ने कहा है कि उन्होंने अपनी व्यक्तिगत धनराशि से विधानसभा क्षेत्र में हस्पताल पशु औषधालय डिस्पेंसरी पटवार घरों और आसपास की दुकानों और सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज करवाया है।
उन्होंने कहा है कि इसके लिए विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मदद ली गई है उन्होंने कहा है कि इससे पहले विधान सभा क्षेत्र में तैनात डॉक्टरों पैरामेडिकल स्टाफ पुलिस होमगार्ड और मीडिया कर्मियों को गाउन मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किया गया है।
रामलाल ठाकुर ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में हम अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ दिन रात सेवा के लिए खड़े हुए हैं और हम सब मिलकर कोरोना रूपी दैत्या का नाश करके कोरोना की लड़ाई पर विजय पाएंगे उन्होंने कहा है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें बाहर जाने पर अपने मुंह को ढक कर ही बाहर जाएं और अपने बच्चों और बुजुर्गों का भी विशेष ध्यान रखें।