मशोबरा स्कूल में बतौर पीईटी शिक्षक कार्यरत हैं नंदलाल शर्मा
शिमला 26 अक्तूबर । आगामी 05 से 09 नवंबर तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चेन्नई में आयोजित होने वाली 23वीं एशियाई मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप मंें राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा में सेवारत शारीरिक शिक्षक, नंदलाल शर्मा भारत का प्रतिनिधित्व करेगें । नंदलाल शर्मा के चयन से समूचे मशोबरा क्षेत्र ही नहीं अपितु प्रदेश के खिलाड़ी संघ में प्रसन्नता की लहर है और उन्हें फोन पर बधाई संदेश मिल रहे हैं । चेन्नई में होने वाली एशियाई मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप मंें नंदलाल शर्मा 45 से 50 वर्ष की आयु वर्ग में लॉंन्ग जंप और ट्रिपल जंप में बतौर खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
नंदलाल शर्मा ने विशेष बातचीत में बताया कि एशियाड चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए विशेष प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है । इन्होने सोलन में एथलेटिक्स की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया जहां पर इनका चयन राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ जोकि धर्मशाला में संपन हुई थी । राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर इनका चयन एशियाई मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ है । जोकि प्रदेश के लिए एक गौरव का विषय है ।
नंदलाल शर्मा ने फिजिकल एजुकेशन में एमफिल तथा वॉलीबॉल गेम में एनआईएस क्वालिफाइड कोच हैं। स्पोर्टस में नंदलाल शर्मा की पूरे प्रदेश में एक आदर्श शारीरिक शिक्षक के रूप में एक अलग पहचान है जोकि अपने कार्य के प्रति मेहनती की नहीं अपितु समर्पित हैं । इन्होने अपने सेवाकाल में असंख्य बच्चों को विभिन्न खेलों की कोचिंग देकर राष्ट्रीय स्तर तक पहूंचाया है ।
मशोबरा स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ0 अनिता गुप्ता, एसएमसी प्रधान उमाशंकर व अभिभावकगण, समस्त शिक्षक वर्ग और स्थानीय पंचायत ने नंदलाल शर्मा का एशियाड के लिए चयन होने पर अपनी शुभकामनाएं दी है । प्रधानाचार्य ने कहा कि नंदलाल शर्मा के चयन से विद्यालय की नहीं बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है ।









