शिमला 28 दिसंबर । डिग्री कॉलेज चायल-कोटी में बीते एक सात दिनों से चल रहे एन.एसएस. के विशेष कैम्प का शनिवार को समापन हो गया । रोटरी क्लब, क्वीन हिल्स, शिमला से माला सिंह, गुरप्रीत सिंह एवं नीलम गुप्ता ने समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इन्होने विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक बहुमूल्य पुस्तकें उपहार स्वरूप भेंट की गई ।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. दीपशिखा भारद्वाजएन.ने बताया कि सात दिवसीय इस शिविर के दौरान एन.एसएस इकाई चायल-कोटी द्वारा स्वयंसेवियों ने एक विशेष दिनचर्या का पालन करते हुए अनेक गतिविधियाँ सम्पन्न की। प्रत्येक दिन की शुरूआत सुबह प्रार्थना से होती थी, उसके बाद सभी स्वयंसेवी महाविद्यालय में सफाई तथा अन्य आवश्यकता के कार्य पूरे करते थे। उसके बाद विभिन्न क्षेत्रों के विषय-विशेषज्ञों के व्याख्यान सुनते थे। डॉ0 दीप शिखा ने बताया कि ऐसे कैंप विद्यार्थियों के चहूंमुखी विकास में सार्थक सिद्ध होते हैं । जिससे बच्चों में आत्म सम्मान, प्रतिस्पर्धा, परिश्रम, समाज सेवा, कर्तव्यपरायणाता की भावना उत्पन्न होने से राष्ट्र की एकता और अखंडता को बल मिलता है ।
इस विशेष कैम्प में प्रबुद्ध वक्ताओं के तौर पर ओपी शर्मा, डीएसपी शक्ति सिंह, डॉ0 राकेश चौहान, राजेश भाटिया, डॉ0 प्रिंयका आजाद ने विशेष रूप से इस शिविर में स्वयं सेवियों को विभिन्न विषयों बारे जानकारी दी गईएन.एस.एस. इकाई, चायल-कोटी, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. सुशील कुमार मेहता ने इस दौरान अपनी विशेष भूमिका का निर्वहन किया।