हमीरपुर
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाल्टी में आज एंटी ड्रग कमेटी के तत्वावधान में एक प्रेरणादायक नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजीव राणा, प्रदेश चेयरमैन असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (K.K.C.) तथा सचिव, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लेकर विद्यार्थियों को नशा मुक्ति का संदेश दिया।
अपने प्रेरक संबोधन में राजीव राणा ने कहा —
> “नशा किसी व्यक्ति की प्रतिभा, ऊर्जा और भविष्य को समाप्त कर देता है। समाज में सबसे बड़ी शक्ति युवा वर्ग है, और यदि यही शक्ति नशे से दूर रहे तो हिमाचल को नशा मुक्त बनाने का संकल्प निश्चित रूप से पूरा होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नशा उन्मूलन के लिए ठोस कदम उठा रही है, परंतु इस अभियान की वास्तविक सफलता तभी संभव है जब हर युवा स्वयं आगे बढ़कर इसे जनआंदोलन बनाए।
राणा ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने मित्रों और समाज में नशा मुक्ति का संदेश फैलाएँ और खेल, शिक्षा व समाजसेवा के माध्यम से अपनी प्रतिभा को सही दिशा दें।
कार्यक्रम में श्रीमती संगीता खुराना, सदस्य प्रदेश नशा निरोधक कमेटी, तथा थाना प्रभारी श्री कुलवंत सिंह, जिन्होंने इस विद्यालय को गोद लिया है, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने और जीवन में सकारात्मक सोच अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, विद्यार्थी, अभिभावक, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, व सबने मिलकर नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।









