कोरोना महामारी को ख़तम के लिए जो हिमाचल मॉडल अपनाया गया उसकी पूरे देश में वाह वाह के साथ चर्चा हो रही है। यह एक गर्व की बात है की पहले खुद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मॉडल लेकर प्रदेश की जयराम सरकार की जमकर तारीफ की थी और दूसरे राज्यों को भी हिमाचल मॉडल को अपनाने की कोशिश की थी, जो की अपने आप में एक गर्व की बात है।
हिमाचल के लिए गौरव की बात है की एक बार फिर जयराम सरकार की जमकर तारीफ की गई है और यह तारीफ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने की है।
बी एल संतोष ने ट्वीट करते कहा कि देश केरल मॉडल भीडवाला मॉडल की बात कर रहा था लेकिन हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य पर किसी का ध्यान नहीं गया था। हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य ने कोरोना महामारी से लड़ने में सराहनीय काम किया है।
इस पर मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने भी ट्वीट करते हुए बी एल संतोष जी को आभार प्रकट किआ है।
बता दे हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार द्वारा चलाए गए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत प्रदेश में लाखों लोगों को इस महामारी से लड़ने के लिए एक प्रेरणा स्रोत मिला है। आज हिमाचल में सिर्फ पांच एक्टिव केस है जो एक गर्व की बात है ना केवल हिमाचल के लिए पर हिमाचल वासिओ के लिए भी।