स्वास्थ्य सेवाओं में लूट के खिलाफ बड़े अभियान की जरूरत – हुक्म शर्मा
शिमला 17 अगस्त ं। वाई.डब्ल्यूसी.ए. शिमला में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।ं हिमाचल ज्ञान विंज्ञान समिति द्वारा आरंभ किए गए जन स्वास्थ्य अभियान जिसका हिस्सा वाई.डब्ल्यू.सी.ए., एच.पी.एम.आर.ए., स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ आदि हैं के सदस्यों ने समाज में बढ़ रही कुरीतियों के खिलाफ संगठित होकर लड़ने का संकल्प लिया। आज समाज में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते यौन उत्पीड़न, आदि मुददों पर चर्चा करते हुए जन स्वास्थ्य अभियान एवं ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य संयोजक सत्यवान पुण्डीर ने चिंता व्यक्त करते हुए समाज को एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील की। उन्होने बताया कि समाज में सामूहिक प्रक्रियाओं में गिरावट आई है, जिससे परिवार, कार्यालय, संगठन के स्तर पर आपसी संवाद घट गया है। इसके लिए मोबाईल तकनीक के गलत इस्तेमाल का भी प्रभाव है।
हि0प्र0 विश्वविद्यालय के डॉ. बलदेव नेगी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए जहां एक ओर खुशियां मनाने का दिन है वहीं इस बात का भी मौका देता है कि आज हमारे विकास के पथ की दशा एवं दिशा क्या हैं। इस मौके पर समाज में पनप रही विकृतियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।
इसी प्रकार से हुकम शर्मा ने मंहगे होते जा रहे इलाज तथा गुणवत्तापूर्ण दवाओं के लिए व्यवस्था में खामियों को उजागर करते हुए आम जनता की पहुंच से दूर होती स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी चिंता जाहिर की। शर्मा ने बताया कि हमें यह आजादी आसानी से नहीं मिली है।
बैठक में समाज में बिगड़ रही स्वास्थ्य की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें बीमा योजनाओं में चल रहे गड़बड़झाले, जांच (टेस्ट) एवं दवाओं की गुणवत्ता, कुपोषण एवं अनीमिया में आई गिरावट, मंहगी दवाओं एवं दवाओं के दाम को नियन्त्रित करने की कमजोर व्यवस्था आदि प्रदेश में स्वास्थ्य में गिरावट के लिए जिम्मेदार है।