हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रोहड़ू में पब्बर नदी पर निर्माणाधीन पुल गिर गया है। बताया जा रह है बुधवार दोपहर के करीब यह पुल एकाएक गिर गया। बता दे जिस समय यह पुल गिरा है, उस दौरान पुलिस के आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। शिमला के एसपी ओमापति जम्बाल ने घटना की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, शिमला जिले के रोहड़ू में पब्बर नदी पर यह पुल बन रहा था. यह पुल रोहड़ू बाईपास से नए बस स्टैंड को ज़ोड़ने के लिए बनाया जा रहा था. पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका था.