शिमला 18 जनवरी
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा की दसवी कक्षा की छात्रा राधिका शर्मा हॉकी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपने दमखम दिखाएगी । प्रधानाचार्य सुमन चंदेल ने राधिका को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हाल ही में कांगड़ा जिला के रैत में सपंन हुई हॉकी की राज्य स्तरीय अंडर 19 मेजर खेल प्रतियोगिता में राधिका का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है जोकि आगामी 29 जनवरी से 02.फरवरी तक मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स रांची, झारखंड में होने जा रही है जिसमें हिमाचल प्रदेश से 18 छात्राओं का चयन हुआ है जिसमें राधिका का नाम भी शामिल है । इससे पहले राधिका का राज्य स्तर के लिए चयन सुन्नी में संपन हुई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हुआ था ।
प्रधानाचार्य ने बताया कि राधिका शर्मा जुन्गा पाठशाला की होनहार बेटी है । जिसने हॉकी खेल में पाठशाला और समूचे जुन्गा क्षेत्र का नाम रोशन किया है । राधिका एक साधारण परिवार से संबध रखती है इन के पिता जगत राम एक कियान है जोकि पुराना जुन्गा में रहते है । जगत राम ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व है । प्रधानाचार्य ने बताया कि राधिका सहित सभी छात्रा खिलाड़ी आगामी 23 से 25 जनवरी तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठ