जैसा की आप सबको मालूम है जब से देश में लाक डाउन चला हुआ है तब से ही हिमाचल की सीमाएं जो पंजाब राज्य के साथ सटी हुई है वहां पर नाका लगाकर सील कर दिया गया था और हिमाचल प्रदेश के पुलिस कर्मचारी दिन रात लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन पिछले दिनों राज्य में आए भारी तूफान और बारिश की वजह से पुलिस का टेंट पूरी तरह से फटकर उड़ गया था जिसकी वजह से पुलिस कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा था इसकी जानकारी उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को दी और मात्र 10 मीटर की दूरी पर जो रोड लखाला कैंची मोड़ बहल को जोडता है उस पर बने पीडब्ल्यूडी वर्षा शालिका में शिफ्ट करना पड़ा किसी को कोई परेशानी ना हो उसके लिए लगभग 10 मीटर चिकना बैहल सडक को दोनों तरफ से बंद कर दिया है और हर आने-जाने वाले वाहन को लखाला बैहल को जोड़ने वाले सड़क से भेजा जा रहा है।
किसी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए भी इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस का नाका पंजाब सीमा से लगभग 20 मीटर की दूरी पर था जोकि डाइवर्ट करके लखाला कैंची मोड बैहल सड़क पर लगाया गया है ताकि हमारे कोरोना वारियर्स जो हमारे लिए देर रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो गोरतलब है कि यह नाका पहले लगे नाके से मात्र 10 मीटर की दूरी पर ही है अब सभी वाहन डाइवर्ट किए गए नाके से होकर निकल रहे हैं।