सोलन
सोलन जिला के दाड़लाघाट के असलू के समीप सड़क हादसे में एक तीन माह की बच्ची की मौत हो गई है व चार लोग घायल हुए हैं । पुलिस से प्राप्त जानकारी के मीना कुमारी पत्नी शशि पाल, निवासी गांव तुणी, अर्की जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि यह गाड़ी में अपने पति व दो बेटियों के साथ गांव चौरूटू में शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी।
जब यह परिवार सहित शादी से वापस लौट रही थी तो गांव असलु के पास चालक कमलेश कुमार ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने के कारण अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे गाड़ी सड़क से करीब 20 फीट खाई में चली गई।
इस हादसे में मीना कुमारी, शशि पाल, पूजा वर्मा को शरीर में चोटें आई है। जबकि शिवांशी की हादसे के कारण मौत हो गई है। उधर, मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।