कोरोना काल में जनता को खाद्य साम्रगी और सब्जियां उपलब्ध करवाने वाले कारोबारियों को प्रदेश व्यापार मंडल सम्मानित करेगा। प्रदेश व्यापार मंडल ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने का फैसला लिया है। इन कारोबारियों ने कोरोना के समय जनता को खतरे में राशन व सब्जियां उपलब्ध करवाई हैं। प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सुमेश शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किराना व सब्जियां विक्रेताओं ने लोगों को जरूरत के समय में सब्जियां व खाघ साम्रगी उपलब्ध करवाई थी।
सक्रमण के खतरे के बावजूद इन कारोबारियों ने जनता को जरूरत के दौरान सामान उपलब्ध करवाया। ऐसे में व्यापार मंडल ने इन कारोबारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। कारोबारियों को सम्मानित करने के लिए जिला स्तर पर लिस्ट तैयार कर दी गई है। अब जल्द ही कारोबारियों को जिला स्तर पर प्रशंसा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस बाबत जिला के पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और जल्द ही इन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश में दुकानों के खुलने पर कारोबारियों के अलग-अलग मत हैं। कुछ कारोबारी दुकानों के खोलने का समय कम करने के पक्ष में हैं। चूंकि बाजारों में ग्राहकों की संख्या कम होती है, जबकि कुछ दुकानदारों का कहना है कि उनका कारोबार शाम के समय होता है। ऐसे में दुकानें शाम तक खुली रहे। बता दें कि प्रदेश में चाहे दुकानें खोलने का समय बढ़ा दिया गया है, लेकिन दिन भर बैठे रहने के बाद भी ग्राहक नहीं आ रहे। इसलिए लोग समय घटाने की बात कह रहे हैं।