शिमला 17 अगस्त । चायल-कोटी महाविद्यालय ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। प्राचार्या महोदया डॉ0. दीपशिखा भारद्वाज एवं सभी प्राध्यापक वर्ग इस यात्रा में शामिल हुए। एन0एस0एस0. के समन्वयक डॉ0. सुशील कुमार एवं सभी कार्यकर्ताओं ने कोटी बाजार में तिरंगा यात्रा का आह्वान किया। उसके बाद महाविद्यालय में छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस के उत्साह में उत्सव मनाया। इसमें देशभक्ति संबंधी समूह गान, कविता पाठ, भाषण, गीत गायन आदि गतिविधियाँ शामिल रही। चायल-कोटी महाविद्यालय परिवार ने खुशी के इस उत्सव का भरपूर आनंद उठाया।इस कार्यक्रम में कॉलेज के समस्त स्टाफ ने भाग लिया।