अर्की, 25 सितंबर
लक्ष्य पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल अर्की में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन आज स्वयंसेवियों ने अर्की के प्रसिद्ध शिव गुफा मुटरू महादेव मंदिर व इसके आस पास के परिसर की साफ सफाई की।
जानकारी देते हुए एनएसएस अधिकारी निधि चौहान ने बताया कि इस दौरान स्वयंवसेवियों ने अर्की के सामुदायिक भवन से मुटरू महादेव मंदिर गुफा की ओर जाने वाले मार्ग पर साफ सफाई की ! इस दौरान स्वयंसेवियों ने मार्ग पर बिखरे पॉलीथीन व अन्य कूड़ा करकट को एकत्रित कर कूड़ा संयत्र अर्की में पहुंचाया ! इससे पूर्व विद्यालय के अध्यापक व स्त्रोत व्यक्ति आशीष शर्मा ने स्वंयसेवियों को आध्यात्मिक विषय के अंतगत प्रभु श्री कृष्ण द्धारा अर्जुन को दिए गए गीता ज्ञान की जानकारी दीे।