शिमला 15 मार्च । टीबी हारेगा-देश जीतेगा के नारों से शनिवार को मशोबरा बाजार गूंज उठा । पूरे देश में टीबी रोग उन्मूलन के लिए चल रहे एक सौ दिवसीय अभियान के तहत नर्सिंग कॉलेज शिमला की छात्राओं ने मशोबरा बाजार में रैली निकालकर लोगों को टीबी रोग बारे जागरूक किया गया । आईजीएमसी के टीबी मुक्त अभियान के वरिष्ठ अधिकारी अनमोल राज कौंडल ने बताया कि कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों में इस अभियान के तहत 60 साल से अधिक वरिष्ठ नागरिकों की 117 प्रतिशत स्क्रीनिंग की गई है जिसमें टीबी रोग से संक्रमित 98 लोगों को टीबी की दवा उपलब्ध करवाई गई है । उन्होने बताया कि मशोबरा ब्लॉक की 17 पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया गया है ।
उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा एक सौ दिन का अभियान 07 दिसंबर को आरंभ किया गया है जोकि 24 दिसंबर को संपन हो जाएगा । कौंडल ने बताया कि 60 से अधिक आयु वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों को हर तीन महीने उपरांत टीबी रोग की जांच करवाई जानी चाहिए । टीबी के उपचार के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध्ध है । इसके अतिरिक्त किडनी, कैंसर, शूगर इत्यादि के रोगियों को भी समय समय पर टीबी रोग की जांच की जानी चाहिए। उन्होने बताया कि कसंुपटी निर्वाचन क्षेत्र में बीते वर्ष 299 टीबी रोग के लक्षण पाए गए थे जोकि उपचार करने के उपरांत स्वस्थ हो गए हैं ं।
कौंडल ने बताया कि जिस व्यक्ति को दो हफ्ते से ज्यादा खांसी , बुखार हो अथवा वजन घट रहा हो, बलगम में खून आना, पसीने आना इत्यादि लक्षण पाए जाने पर ऐसे व्यक्ति को अपने निकटतम स्वास्थ्य संस्थान में जांच करवानी चाहिए । टीबी रोग की जांच के लिए आईजीएमसी और डीडीयू में सीबीनॉट मशीन उपलब्ध है ।
नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या सीमा जिष्टू, महिला पर्यवेक्षिका सन्नी सहित विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।
टीबी हारेगा-देश जीतेगा के नारों से गूंजा मशोबरा

Leave a comment
Leave a comment