हमीरपुर, 21 जुलाई: पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश का बेरोजगार वर्ग वर्तमान सरकार में खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है क्योंकि हर साल एक लाख युवाओं को नौकरी देने का लॉलीपॉप दिखा कर सत्ता में आई सुक्खू सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के दरवाजे पूरी तरह बंद कर दिए हैं।
आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सुक्खू सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है लेकिन मित्रों को कैबिनेट रैंक देकर प्रदेश की जनता के टैक्स का पैसा दोनों हाथों से लुटाया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश के इतिहास की यह पहली सरकार है जिसने नौकरियां देने वाले संस्थान को ही पंगु बनाकर रख दिया है। सरकार के डेढ़ साल के शासन में युवाओं के सपने तार तार हो गए हैं। युवाओं का दर्द समझने की बजाय सत्ता में बैठे हाकिम चैन की बंसी बजा रहे हैं। अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को ही एडजस्ट किया जा रहा है जबकि प्रदेश के आम युवा की कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा आने वाले समय में युवाओं का आक्रोश लावा बनाकर फूट सकता है।