शिमला में चोरी का एक मामला सामने आया है.. यह चोरी दिनदहाड़े हुई है.. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है,.. जगत राम निवासी विल्लो होटल लक्कड़ बाजार शिमला ने दर्ज कराया कि दि०16-7-24 को वह अपनी पत्नी के साथ चैकअप के लिए अस्पताल गया था..वापस आकर देखा तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके कमरे का ताला तोड़कर अलमीरा के अंदर से करीब 80/90 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली.. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है..