शिमला 04 नवंबर । 11 केवी जोघो फीडर कोटी और जुन्गा की आवश्यक मुरम्मत के चलते कोटी और जुन्गा के अंतर्गत आने अनेक गांव मंें आगामी 06 और 07 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । विद्युत उप मंडल जुन्गा के सहायक अभियंता यशवंत सिंह के अनुसार 06 नवंबर को जुन्गा फीडर के गांव भड़ेच, डवारू, छलंडा, दयोग चंकर, तथा जोघो कोटी फीडर के गांव कोटीधार, जंगल नीन, शिकारग गजयोन और 07 नंवबर को कनेची, कोठी, ओनरी , भाड़ , समोण और डोगरा पुल, ठूंड से लखोठी, धाली बागड़ा, मगलेड खडड, बलोग, शुनड़ा, नोहा, डुब्लु, बराग का नाला सहित आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होने बताया कि विद्युत लाईनों की मुरम्मत का कार्य मौसम पर निर्भर करेगा । उन्होने संबधित क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि सामान्य विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए बिजली बोर्ड का सहयोग करें ।









