सोलन /अर्की
सोलन जिला के पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 9.20 ग्राम चिट्टे के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस की एसआईयू टीम दाड़लाघाट, पीपलूघाट, भूमति, गंभरपुल, खरड़हट्टी और डुमैहर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि डुमैहर की ओर से आ रही एक कार में बड़ी मात्रा में चिट्टा हो सकता है।