राजधानी शिमला में लूटपाट की एक घटना सामने आई है,मामला शिमला के साथ लगते नेहरा गांव का है जहां चोरी के इरादे से आए दो अज्ञात हमलावरों ने एक महिला को घायल कर दिया। मामला शुक्रवार दोपहर बाद का है जहां शादी की तैयारियों में जुटे एक महिला को चाकू की नोक पर लूटने का प्रयास किया।
इस घटना में महिला के सिर व हाथ मे गंभीर चोटें पहुंची है,महिला के शोर मचाने पर अज्ञात हमलावर फरार हो गए। लेकिन महिला घायला अवस्था में IGMC पहुंच गई। घायल महिला हेमलता ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद करीब तीन बजे दो अज्ञात लोग उनके घर आए पहले उन्होंने उनके चाचा के बारे में पूछा तो महिला ने कहा कि घर पर कोई नहीं है सब शादी का निमंत्रण देने गए हैं फिर अज्ञात हमलावरों ने पानी पिलाने का बहाना बनाया तो पानी पीने के बहाने उन्होंने महिला को पीछे से पकड़ा और शोर न मचाने को कहा इसी दौरान महिला ने शोर मचाया तो हमलावरों ने चाकू से महिला के हाथ पर हमला किया और धक्का मारकर ख़ुद रफूचक्कर हो गए। उसके बाद महिला अपने बच्चों के साथ कमरे के भीतर चली गई और दरवाजे पर कुंडी लगाकर अपनी चाची को आवाज लगाई। उसके बाद सभी परिजनों को फोन कर सूचित किया गया उधर महिला के पति हेमराज ने बताया कि इस तरह की यह पहली घटना उनके घर पर घटी है जिसमें उनकी पत्नी को दो अज्ञात हमलावरों ने घायल किया हैl
उन्होंने बताया कि घर में शादी की तैयारियां चली थी तो सभी लोग निमंत्रण देने के लिए गए हुए थे इस दौरान दो अज्ञात लोगों ने हमला किया है जो शायद चोरी के इरादे से आए थे उधर अपनी शादी की तैयारी में जुटे महेंद्र ने बताया कि वे अपनी ड्यूटी पर थे तो घर पर उनकी भाभी अकेली थी और बाकी सब लोग शादी का निमंत्रण देने गए हुए थे । इस दौरान दो अज्ञात लोग उनके घर में घुस आए और पानी पीने के बहाने उन्होंने भाभी को घायल कर दिया गनीमत ये रही कि इस हमले से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने सूचना मिलते ही पुलिस थाना न्यू शिमला में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस पूछताछ के लिये उनके घर और अस्पताल पहुंची है और सभी के बयान लिए गए हैं । उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द हमलावरों को पकड़े और कड़ी से कड़ी सजा दे।