मनाली, 19 जनवरी
पुलिस थाना मनाली की टीम ने बुद्धा चौक के समीप वोल्वो बस स्टैंड पर गश्त और नाकाबंदी के दौरान एक युवक के पास से 313 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान प्रेम ठाकुर (21 वर्ष) पुत्र भूपेंद्र पाल, निवासी गांव थाच, डाकघर शिवा, तहसील थुनाग, जिला मंडी के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच जारी है। आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम तेज करते हुए कहा कि क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी