हिमाचल प्रदेश में चिट्टे के ओवरडोज से शिमला के चक्कर के युवक की मौत हुई है. पिछले तीन दिनों में यह दूसरी मौत है. शिमला और मंडी में चिट्टे के मामले बढ़ रहे हैं.
शिमला के चक्कर के युवक ने आईजीएमसपी अस्पताल में दम तोड़ दिया. नशे के आदी इस युवक को परिजन अस्पताल लाए थे, जहां पर उसके प्राण निकल गए. शिमला में तीन दिन में यह दूसरी मौत है.
जानकारी के अनुसार, शिमला के चक्कर का युवक चिट्टे का आदी थी और पिछले काफी समय से चिट्टा के सेवन करता था. रविवार को उसने नशे का ओवरडोज ले लिया और उसकी तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में आन्न फानन में परिजन उसे आईजीएमसी लाए, लेकिन यहां पर उसकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, चिट्टे के ओवरडोज को मौत हुई है.