लॉक डाउन की वजह से चंडीगढ़ में छात्रों को पीजी से निकाले जाने की खबरें लगातार आ रही थी। इसके बाद राज्य सरकार ने एक अहम फैसला लिआ है। यूटी में फंसे छात्रों को हिमाचल भवन में ठहराने की सुविधा को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह सुविधा केवल उन छात्रों को ही मिलेगी जिन्हें पीजी से निकाला गया है।
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ के हिमाचल भवन में 45 कमरे हैं इसकी क्षमता 90 लोगों को ठहराने की है। सुविधा हासिल करने से पहले छात्रों को हिमाचली आधार कार्ड व आईडी इत्यादि के अलावा पीजी मालिक का फोन नंबर भी उपलब्ध करवाना पड़ेगा ताकि पूरी वेरिफिकेशन के बाद ही छात्रों को सुविधा दी जा सके।
बताया जा रहा है कि हिमाचल भवन चंडीगढ़ में राशन का स्टॉक भी सुरक्षित कर लिया है। बीती देर शाम सरकार ने छात्रों के लिए हिमाचल भवन को उपलब्ध करवाने के आदेश दिए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि हिमाचल में लॉक डाउन से पहले ही बड़ी संख्या में छात्र अपने घरों में पहुंच गए थे।