प्राईवेट बस सेवा आरंभ करने पर लोगों ने किया मंत्री अनिरूद्ध सिंह का थैंक्स
शिमला 06 जुलाई । बीते तीन वर्षाें से बंद एचआरटीसी की सोलन-पीरन ठूंड बस सेवा रविवार को एक निजी बस आपरेटर पीयूष कोच ने आरंभ कर दी । बस के पीरन पहूंचने पर लोगों ने ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह के नारे लगाकर सरकार का आभार व्यक्त किया । लोगों ने ड्राईवर और बस मालिक इंद्रजीत वर्मा का माला पहनाकर और लडडू बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया । इंद्रजीत ने बताया कि यह बस सेवा सोलन से सवा तीन बजे अपराहन और ठूंड से सुबह छह बजे चलेगी जोकि 9 बजे सोलन पहूंचेगी ।
कसुपंटी कांग्रेस मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं हिप्र सहकारी सभा के निदेशक अतर सिंह ठाकुर ने सोलन पीरन ठूंड बस सेवा निजी क्षेत्र में आरंभ करने के लिए कसुंपटी क्षेत्र के विधायक एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह का आभार व्यक्त किया है । उन्होने बताया कि 7 जनवरी 1995 को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने गिरि नदी के नारिगा में पुल का उद्घाटन करने के दौरान सोलन से यह बस सेवा आरंभ की गई थी । बीते 30 वर्ष से चलने वाली बस को एचआरटीसी सोलन ने इसे घाटे का रूट दिखाकर बंद कर दिया था । लोगों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए मंत्री ने इस रूट का परमिट निजी क्षेत्र में को दिया गया। बताया कि इस क्षेत्र के लोग अपने निजी सामान लेने , नकदी फसलों को बेचने सोलन सब्जी मंडी जाते हैं परंतु इस बस के बंद होने से लोगों को बहुत परेशानी पेश आ रही थी ।
पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा ने बताया कि बीते 30 वर्षो से चलने वाली इस बस सेवा को एचआरटीसी सोलन द्वारा बंद करना तर्कसंगत नहीं था । उन्होने बस सेवा आरंभ करने के लिए मंत्री अनिरूद्ध सिंह का आभार व्यक्त किया ।
पूर्व प्रधान कमलेश ठाकुर, जबर सिंह ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, विभिन्न स्वयं सहयता समूह की महिलाएं अनिता वर्मा, निर्मला ठाकुर, सुरेन्द्र सोडी, पूजा ठाकुर, शंकुतला वर्मा, किरण मेहता, रीना वर्मा, निशा वर्मा , विद्या ठाकुर, रंजना वर्मा, रीना मेहता, निशा, वीना सहित ने बस सेवा पुनः आरंभ करने के लिए मंत्री अनिरूद्ध सिंह का धन्यवाद किया ।
तीन साल बाद सोलन पीरन ठूंड बस सेवा आरंभ होने पर लोगों ने बांटे लडडू

Leave a comment
Leave a comment