बिलासपुर (सुभाष)
न्याय के देवता शनि देव मन्दिर के लिए अब चंगर क्षेत्र के लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा। सोमवार को बैहल पंचायत के माजरा में समाजसेवियों तथा स्थानीय लोगों द्वारा शनि देव मन्दिर की आधारशिला रख दी गई।
शनि मन्दिर के नींव पत्थर के इस कार्यक्रम में विधि विधान से मन्त्रोच्चारण तथा हवन करके इस मन्दिर का श्रीगणेश किया गया।शनि देव मन्दिर बनने से अब चंगर के लोगों को अपने ग्रह गोचर निवारण इत्यादि करने के लिए तुलादान सहित अन्य मांगलिक कार्य अब इस मन्दिर में ही वैदिक रीति से पूरे होने में मदद मिलेगी।बता दें कि इससे पूर्व चंगर बैल्ट के लोगों को शनि मन्दिर जाने के लिए मजबूरी में या तो साथ लगते पंजाब या फिर सोलन जिला के पँजेहरा में जाना पड़ता था लेकिन इस मन्दिर के बनने से अब यहां के लोग नजदीक ही शनि महाराज की पूजा अर्चना कर सकेंगे।
इस मंदिर का निर्माण पंडित रामस्वरूप शर्मा जी अपनी ने कमाई से कर रहे हैं इस मौके पर ग्राम पंचायत बैहल के पूर्व प्रधान और बीडीसी मेंबर मान सिंह धीमान उप प्रधान राजीव ठाकुर हरि कृष्ण अवतार सिंह जगतार सिंह बनारसी दास शिव कुमार रमेश मास्टर गुलजार सिंह सहित अन्य भक्त गण उपस्थित थे