राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज वीडियो-काॅन्फ्रेंस के माध्यम से चम्बा और किन्नौर के उपायुक्तों से बातचीत कर कोविड-19 को लेकर किए जा रहे विशेष प्रबंधों और एहतियाती उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने उन्हंे अपने जिलों में ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है और समय-समय पर उचित दिशा-निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने उपायुक्तों को इस महामारी के बारे में लोगों को जागरूक करने और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता पर अधिक ध्यान देने पर बल दिया। उन्हांेने अफवाहों से बचने और विदेशी नागरिकों विशेषकर वायरस प्रभावित देशों से आने वाले पर्यटकों की विशेष जांच करवाना भी सुनिश्चित बनाने को कहा।
किन्नौर जिला के उपायुक्त गोपाल चन्द ने राज्यपाल को अवगत करवाया कि जिला में प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
रिकांगपिओ में किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए एक आईसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है। कोरोना वायरस से बचने के लिए दिए गए सुझावों को व्यापक रूप से प्रचारित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की निगरानी और उनके स्वास्थ्य की जांच भी सुनिश्चित बनाई जा रही है। मास्क और सेनेटाईजर उपलब्ध करवाने के प्रबन्ध किए गए हैं और महिला मण्डलों के माध्यम से प्रत्येक गांव में लोगों को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है।