उपमंडल के गांव चुनवी मे करीब रात 3 बजे एक जेसीबी के खाई मे गिर गई। हादसे में चालक डिम्पल गावं बनाड तहसील सलुणी जिला चम्बा को गहरी चोटे आई हैं। जेसीबी के गिरने की आवाज सुनकर सभी ग्रामवासी जाग गए और मौके पर पहुंचे और चालक को खाई से बहार निकलकर 108 को सूचित किया.
जहां से उसे टांग व सिर मे गहरी चोट लगने के चलते सोलन के लिए रैफर कर दिया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेसीबी मशीन कुमारहट्टी के व्यक्ति की बताई जा रही है। नौहराधार मे चौकी इंचार्ज चेतन ने बताया कि सुबह मौके पर पुलिस की टीम को भेजा गया है।