सुलाह पंचायत के तहत गांव मंझाकडा में शनिवार शाम को एक स्लेटपोश मकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार वृद्धा जुध्या देवी पत्नी मुंशी राम के घर लोगों ने आग की लपटें निकलती देखीं। हादसे के वक्त जुध्या देवी घर के आंगन में थी। स्थानीय गांववासियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।
मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर किसी तरह काबू पाया। बावजूद इसके घर में रखा अनाज व इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जल कर राख हो गए। रविवार सुबह पंचायत प्रधान आशा धीमान, उप प्रधान रमेश कठियाल व पटवारी पंकज कुमार ने पीडि़त परिवार के घर जाकर नुकसान का जायजा लिया, साथ ही पीडि़त परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की।