कारगिल ऑपरेशन रक्षक के जांबाज भीम सिंह ठाकुर का शहीदी दिवस कोरोना संकट के चलते वीरवार को हाब्बन स्थित शहीद पार्क में सादे समारोह के रूप में मनाया गया । इस मौके पर शहीद पार्क में भीम सिंह ठाकुर और शहीद हितेश शर्मा की प्रतिमा पर लोगों द्वारा माल्यापर्ण करके उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई ।
जिसमें पझाौता स्वतंत्रता सैनानी समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान, जिला परिषद सदस्य शकुंतला प्रकाश, देश राज शर्मा तथा शहीद भीम सिंह ठाकुर के बड़े भाई ओम सिंह ठाकुर, चंपा देवी, शहीद हितेश शर्मा के बड़े भाई राजेश शर्मा के अतिरिक्त हाबी कोम के मुख्या सुरेश ठाकुर और प्रताप ठाकुर सहित क्षेत्र के अनेक लोगों द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि दी गई । इस मौके पर शहीद भीम सिंह के बड़े भाई ओम सिंह ठाकुर द्वारा हवन का आयोजन भी किया गया ।
बता दें कि कारगिल ऑपरेशन के दौरान हाब्बन क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले भीम सिंह 11 जून, 2000 को कारगिल के खूनी नाला में पाक दुश्मनों के साथ लोहा लेते हुए मातृभूमि की रक्षा करते हुंए शहीद हो गए थे । जबकि हाब्बन के पालू गांव के हितेश शर्मा 24 सिंतबर 2002 को बारामूला में आंतकवादियों के साथ मूुठभेड़ में शहीद हुए थे ।