चम्बा
चम्बा जिले के तुनुहट्टी में पुलिस ने HRTC की एक बस में लावारिस बैग से 1 किलो 574 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस तुनुहट्टी में रोजाना की तरह वाहनों की जांच कर रही थी। दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे चम्बा से मनाली जा रही एचआरटीसी एक बस को जांच के लिए रोका गया। पुलिस दल ने जब बस में रखे गए सामान की गहनता से जांच की तो सीट के ऊपर बने कैरियर में
एक लावारिस बैग रखा हुआ था।
पुलिस ने जब बस में सवार यात्रियों से बैग बारे पूछा तो किसी ने भी बैग को अपना नहीं बताया। बस का परिचालक भी बैग बारे कोई जानकारी पुलिस को नहीं दे पाया। पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें से 1 किलो 574 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।