सुरक्षा शाखा की टीम ने स्वारघाट के समीप नालियां में 15.78 ग्राम चिट्टे सहित दो व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार जिला बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा की टीम मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र कुमार, आरक्षी बाबू राम, आरक्षी प्रदीप कुमार, आरक्षी परवीन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर स्वारघाट के समीप नालियां नामक स्थान पर नाका लगा रखा था।
नालियां में जब एक ट्रक एच पी 69 ए 5677 जोकि चंडीगढ़ से बिलासपुर की तरफ जा रहा था को चैकिंग के लिए रोका तो गाड़ी का चालक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। जब उक्त गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके डैशबोर्ड के एक कैबिन में छुपा कर रखा गया चिट्टा बरामद किया गया।
जब उक्त चिट्टे को तोल के देखा गया तो उसकी मात्रा 15.78 ग्राम निकली। गौरतलब है कि उक्त ट्रक प्रदेश सरकार की पिडीएस की राशन की जो कि दिल्ली से बिलासपुर को लाई जा रही थी। पुलिस की सुरक्षा शाखा ने इस मामले में दो व्यक्तियों राजेन्द्र कुमार पुत्र बाबू राम निवासी गांव पट्टा तहसील सदर जिला बिलासपुर व महेंद्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव नगराओ तहसील झंडूता जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर स्वारघाट पुलिस के हवाले कर दिया है।