स्कूल में एक अध्यापक के सहारे 48 बच्चे
शिमला 16 मार्च । मशोबरा ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक पाठशाला चिखर में बीते कुछ वर्षों से अध्यापक की कमी के चलते किसान सभा और स्थानीय लोगों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि यदि शिक्षा विभाग ने 15 दिन के भीतर इस स्कूल में अध्यापक की नियुक्ति नहीं की तो उस स्थिति में किसान सभा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेगें ।
किसान सभा के राज्याध्यक्ष डॉ0 कुलदीप तंवर ने रविवार को चिखर में स्थानीय लोगों के साथ बैठक की जिसमें यह निर्णय लिया गया । बता दें कि इस स्कूल में 48 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और इन बच्चों को पढ़ाने के लिए बीते कुछ वर्षों से केवल एक ही अध्यापक कार्यरत है । उन्होने कहा कि सरकार द्वारा काफी संख्या में स्कूल बंद कर दिए है और सरकार यंुक्तिकरण का हमेशा राग अलापती है। इसके बावजूद भी इस दूरदराज स्कूल में बीते दो सालों से किसी शिक्षक की नियुक्ति नहीं की है ।
लोगों का कहना है कि जब अध्यापक अवकाश पर चले जाते हैं तो डेपूटेशन पर कभी कभार अध्यापक की डियूटी लगती है और बच्चे दिन भर खेलते रहते हैं । उन्होने बताया कि इस वर्ष अभी प्री प्राईमरी कक्षा के लिए छोटे बच्चों का दाखिला अगले महीना होने जा रहा है जिससे इस स्कूल में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी होगी । बीते वर्ष इस स्कूल में बच्चों की संख्या 62 थी । इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चिखर सतलाई में विज्ञान और वाणिज्य विषय न होने से बच्चों को शिमला अथवा जुन्गा जाना पड़ता है जिस कारण गरीब परिवार के बच्चे रूचि अनुरूप विषय पढ़ने से वंचित रह जाते हैं ।
चिखर स्कूल में 15 दिन में शिक्षक की नियुक्ति करें अन्यथा होगा आन्दोलन -डॉ0 तंवर

Leave a comment
Leave a comment