कोरोना को लेकर हिमाचल से बहुत की बुरी खबर आ रही है। चंबा जिला के सलूणी क्षेत्र में दो साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। यह बच्ची कोरोना पॉजिटिव युवक की बेटी बताई जा रही है। यह युवक बद्दी से आया था और कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसे जिला आयुर्वेदिक अस्पताल बालू चंबा में दाखिल किया गया है।
यहां बता दें कि सलूणी क्षेत्र के दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दोनों बालू में भर्ती हैं। कोरोना पॉजिटिव बच्ची इन्हीं युवकों में से एक युवक की बेटी है। युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परिवार वालों के सैंपल (सैंपल) लिए थे। जिसमें यह बच्ची पॉजिटिव पाई गई है। बच्ची के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हिमाचल में सक्रिय मामला 8 हो गए हैं। साथ ही कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 48 पहुंच गया है। चंबा में सक्रिय मामले तीन हो गए हैं।