हॉकी में छात्र व छात्रा वर्ग में छाया रहा जुन्गा स्कूल
शिमला 15 सिंतबर । जिला स्तरीय अंडर 14 छात्र छात्राओं की खेलकूद प्रतियोतिगता राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा में बीती सांय संपन हुई । जिसमें छात्र व छात्राओं की हॉकी प्रतियोगिता में जुन्गा स्कूल छाया रहा । इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के 13 शिक्षा खंडों की 310 छात्राओं और 14 शिक्षा खंडों के 380 छात्र खिलाड़ियों ने भाग लिया । छात्रा वर्ग में हॉकी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा ने प्रथम और खैरा ने दूसरा और बॉस्केटबाल में एसपीएस सराहन ने प्रथम और जुन्गा स्कूल द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार एथेलेटिक्स में रोहड़ू और शिमला ब्लॉक क्रमश प्रथम और द्वितीय तथा लोक नृत्य प्रतियोगिता में मशोबरा ने पहला रोहड़ू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । समूह गान में रोहड़ू और रामपुर क्रमश प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे । प्रधानाचार्य सुमन चंदेल ने विजेता और उप विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।
इसी प्रकार छात्र वर्ग में हॉकी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा ने प्रथम और सुन्नी दूसरे स्थान पर रहे । बास्केटबॉल में रामपुर ब्लॉक के एसपीएस सराहन ने प्रथम और दोपदा ने द्वितीय तथा फुटबॉल में जुन्गा ने प्रथम और दत्तनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । बॉक्सिग में एसपीएस टूटीकंडी ने प्रथम और रोहड़ू द्वितीय स्थान पर रहे । लोक नृत्य प्रतियोगिता में मशोबरा ब्लॉक ने प्रथम और सुन्नी ब्लॉक ने दूसरा तथा समूह गान में मशोबरा ने प्रथम और रोहड़ू ने दूसरा स्थान प्राप्त ेिकया । जुन्गा स्कूल की उप प्रधानाचार्य अनुराधा शर्मा ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ।
प्रधानाचार्य सुमन चंदेल ने अपने संबोधन में इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में दिए गए सहयोग के लिए सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया । इस खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न शिक्षा खंडों से आए शारीरिक शिक्षकों और खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की गई । इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया ।