विजिलेंस की SIU ने भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया है
गिरफ्तारी 2 दिन पहले हुई है,आरोपी को कोर्ट से पुलिस रिमांड मिला है
शिमला के SP कार्यालय में DSP के रीडर के पद पर तैनात रहे एक कांस्टेबल को रिश्वत के आरोप में विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है. रीडर ने एट्रोसिटी से जुड़े एक मामले को रफा-दफ़ा करने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत (की मांग की थी. शिकायतकर्ता ने इसकी विजिलेंस को इसकी सूचना दी. शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस द्वारा आरोपित को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान संदीप कुमार के तौर पर हुई है और वह एसपी दफ्तर में डीएसपी के रीडर के तौर पर तैनात था. विजिलेंस की कार्रवाई के बाद आरोपित को एसपी दफ्तर से हटाकर पुलिस लाइन कैंथू तैनात कर दिया गया है..अब आरोपी से कड़ी पूछताछ हो रही है।