हिमाचल के रामपुर उपमंडल के कुमारसेन थाना अंतर्गत सैंज में शनिवार की सुबह 19 वर्षीय युवक जब बकरियां चराने जंगल गया तब भालू ने उस पर हमला किया। हमले से वह घायल हो गया। इसी दौरान जान बचाने के लिए संतोष पहाड़ी पर से कूद गया और 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। उसके बाद भालू वहां से भाग गया।
जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्र हुए और जख्मी हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।खनेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी रैफर किया गया है।
डॉक्टरों के मुताबिक युवक के चेहरे, टांगों और बाजुओं पर गहरे जख्म हैं। उसकी बाईं बाजू में फैक्चर भी निकला तथा उसे आईजीएमसी रैफर किया गया है।