छात्रा खिलाड़ियों का स्कूल पहूंचने पर किया फूलमालाओं से स्वागत
शिमला 04 अगस्त । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्यारटू में अंडर -19 छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिताएं बीते कल मंगलवार को संपन्न हुई । जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग को ओवर ऑल चैंपयिन के खिताब से सम्मानित किया गया । छात्रा खिलाड़ियों का स्कूल हूंचने पर उनका स्कूल प्रबंधन समिति तथा सभी शिक्षक वर्ग व बच्चों ने फूल मालाओं व गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया तथा सभी छात्रा खिलाड़ियों को इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया ।
प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने बताया कि राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग की छात्राओं ने कबड्डी, शतरंज, संस्कृत श्लोक उच्चारण, संस्कृत गीतिका, जूडो, कुश्ती प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा प्रथम स्थान प्राप्त करके ओवरऑल चौंपियन का खिताब विद्यालय के नाम किया । उन्होने इसका श्रेय शारीरिक शिक्षक रमेश वर्मा और शांति चंदेल को देते हुए सभी को शुंभकामनाएं दी और समस्त अभिभावक को स्थानीय जनता और अपनी पूरी टीम को धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत चियोग दिनेश जगटा, श्याम सिंह वर्मा, रमेश वर्मा, मोहनलाल चंदेल, पूर्व प्रधान गीता राम वर्मा, लायक राम चंदेल माहेश्वरी पब्लिक स्कूल चियोग की प्रधानाचार्या सुरेखा एवं कर्मचारी तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य व स्थानीय जनता तथा विद्यालय के सभी कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।
ओवर ऑल विजेता बना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग
Leave a comment
Leave a comment