शिमला 22 अगस्त । अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस अभियान के तहत आईटीआई चौड़ा मैदान में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्ष्ता प्रिंसीपल आईटीआई जोगिन्द्र शर्मा की । अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर इस वर्ष क्लिक से प्रगति तक-सतत विकास के लिए युवा डिजिटल मार्ग नामक विषय रखा गया है । इस कार्यक्रम का आयोजन सीएमओ शिमला तथा विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन आईजीएमसी डॉक्टर अनमोल गुप्ता के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
इस मौके पर आईजीएमसी की डॉ0 आकृति ने युवाओं को एचआईवी एड्स नशे के दुष्प्रभाव, मानसिक स्वास्थ्य तथा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जारी विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे जानकारी दी । उन्होने नेत्रदान तथा देखभाल के महत्व के बारे में भी युवाओं को जागरूक किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला डॉक्टर राकेश प्रताप ने बताया कि युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य है इसलिए इन्हें सशक्त और जागरूक होने की बहुत आवश्यकता है । इन्होंने युवा शक्ति से आवाहन किया कि वह नशे से दूर रहे अपने को तनाव से मुक्त रखें प्रतिदिन व्यायाम और योग करें स्वस्थ जीवन शैली को अपना कर देश के विकास में अपना सहयोग दें। उन्होेने बताया कि जिले में नेत्रदान पखवाड़ा भी 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलाया जाएगा जिसके तहत समूचे जिले भर में विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियां की जाएगी।
इस अवसर पर उपस्थित युवाओं की आभा आईर्डी भी ब अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा विजेता को पुरस्कार भी वितरित किए गए।