शिमला
हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट बैठक आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होगी. प्रदेश सचिवालय में सुबह 11 बजे ये कैबिनेट की बैठक शुरू होगी. इसको लेकर प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी की जा चुकी है. प्रदेश मंत्रिमंडल की इस बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर फैसला हो सकता है. प्रदेश में मार्च के पहले सप्ताह में बजट सत्र शुरू हो सकता है. जो मार्च के अंतिम सप्ताह तक चल सकता है. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मार्च महीने के पहले सप्ताह में बजट सत्र शुरू होने की बात कह चुके हैं.