भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ मंडी के अध्यक्ष अजय राणा ने कहा है ,हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने 50 लाख प्रधानमंत्री कोविड 19 में तथा 20लाख प्रदेश सरकार राहत कोष में दिया है।यह सराहनीय कदम है।अनुराग ठाकुर का वह विजन जिस के तहत वे इतना क्रिकेट का आधारभूत ढांचा प्रदेश में खड़ा किये थे जिस से पर्यटन व खेल को बढावा तो मिला ही है साथ ही उन्हें कोसने वालों को भी आज जबाब मिला है कि विपत्ति की इस घड़ी में यह ढांचा प्रदेश के वासियों की सेवा में हाजिर है। यहां इस ढांचे का अलग-अलग रोगियों को रखने में उपयोग किया जा सकता है।यहां स्थान बहुत होने के कारण इस विपत्ति के समय बहुत ही कारगर होगा ।
अजय राणा ने कहा कि वर्तमान हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण धूमल ने यह कह कर कि क्वाराटाईन के लिये चारों ग्राउंड प्रदेश की जनता के सुपुर्द हैं, प्रदेश की जनता से उन का लगाव दर्शाता है।
उन्होंने कहा आज जब सब इस घड़ी में कंधा से कंधा मिलाकर लोक सेवा में रत हैं तो हिमाचल के खिलाड़ी भी इस में पीछे नहीं है।सब खिलाड़ी चाहे वे बाली बाल,कब्बडी,क्रिकेट इत्यादि-इत्यादि के हों सब अपना-अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं ।ताकि कोई भी गरीब बेसहारा अपने को इस विपत्ति काल में अकेला न पाये।
खिलाड़ी का खेल के मैदान में समग्र विकास हुआ होता है। इस समय उन सब ने उस विकास का सब की सहायता के रूप में उतर कर अपना परिचय दिया है ।यह सराहनीय कदम है। यही एक खिलाड़ी की शान व स्वस्थ मानसिकता का परिचय है जो उसने इस समय खड़े होकर साबित किया है।बहुत से खिलाड़ियों ने गुप्त हो कर भी सहायता की है।हम उन सब के प्रति भी आभार व कृतज्ञता प्रकट करते हैं ।